Online Users 23801
सभी डाइट 5th बोर्ड इन्चार्ज नियमित रूप से इस पेज को एक्सेस करें एवं लॉग इन कर आवश्यक कार्य संपादित करें |
डाइट सेंटर इन्चार्ज ध्यान दें की वे लॉग इन कर आवेदित विद्यालय एवं बालकों की सुचना देखे एवं अगर आपके पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने आवेदित नहीं किया है तो लॉग इन के अन्दर दिए गए मोड्यूल द्वारा उन विद्यालयों एवं बालकों को सेलेक्ट कर हटाया जा सकता है |
डाइट सेंटर इंचार्ज यथाशीघ्र लॉग इन में दिए गए मोड्यूल द्वारा संग्रहण केंद्र बनाये, उसके अंतर्गत एग्जाम सेंटर बनाये एवं बनाये गए एग्जाम सेंटर के अंतर्गत स्कूल मैपिंग का कार्य सम्पादित करें | कार्य समाप्ति के पश्चात वापस से वेरीफाई करें एवं तत्पश्चात लॉक करें |
निर्देशानुसार इस बार रोल न. आवंटन एवं तत्पश्चात एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्धता शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से ही की जायेगी | यह कार्यवाही यथाशीघ्र की जानी है इसके लिए निम्न कार्यों का पोर्टल पर सम्पादित होना आवश्यक है | - विद्यालय एवं अभ्यर्थियों के डाटा का वेरिफिकेशन - कलेक्शन सेंटर, एग्जाम सेंटर एवं विद्यालय मैपिंग तथा लॉक
डाइट सेंटर इंचार्ज द्वारा संग्रहण केंद्र , उसके अंतर्गत एग्जाम सेंटर एवं बनाये गए एग्जाम सेंटर के अंतर्गत स्कूल मैपिंग का कार्य पूर्ण एवं सत्यापित मानकर लॉक कर दिया गया है| मैप किये गए विद्यालयों के आवेदित विद्यार्थियों को रोल न. आवंटन का कार्य यथाशीघ्र किया जावेगा|
निदेशालय के निर्देशानुसार डाइट सेंटर इंचार्ज द्वारा बनाये गए एग्जाम सेंटर के अंतर्गत मैप किये गए विद्यालयों के आवेदित विद्यार्थियों को रोल न. आवंटित किया जा चुका है|
कक्षा 5 सत्रांक प्रविष्टी विद्यालय लॉग इन पर प्रारम्भ कर दी गई है| समस्त विद्यालय अपने लॉग इन आईडी से लॉग इन कर सत्रांक प्रविष्टी का कार्य यथा शीघ्र सम्पन करे|
निदेशालय के निर्देशानुसार डाइट सेंटर इंचार्ज द्वारा संग्रहण केंद्र , उसके अंतर्गत एग्जाम सेंटर एवं बनाये गए एग्जाम सेंटर के अंतर्गत स्कूल मैपिंग का कार्य सम्पादित करने के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च ,2019 कर दी गई थी|
निदेशालय के निर्देशानुसार कक्षा 5 के ऑनलाइन सत्रांक भरने हेतु अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2019 से बढाकर 15 अप्रैल 2019 कर दी गई है| समस्त संस्था प्रधान कक्षा 5 के ऑनलाइन सत्रांक भरने का कार्य यथाशीघ्र सम्पादित करें |
डाइट सेंटर इंचार्ज ध्यान दें, कोई विद्यार्थी सभी विषयों में अथवा किसी भी विषय में अनुपस्थित है, तो उस विद्यार्थी के रिजल्ट में "AB" प्रविष्ट करें | यदि आपने कक्षा 5 के विद्यार्थियों का अंतिम एवं वेरीफाइड परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर पूर्व में ही अपलोड कर दिया है तो आप केवल ऐसे अनुपस्थित विद्यार्थियों का रिजल्ट दुबार से अपलोड करें | इस हेतु केवल उन सभी अनुपस्थित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अलग से एक्सेल फाइल में तैयार कर, पोर्टल पर फिर से अपलोड करें (ध्यान दें - सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पुनः अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है) | इस प्रकार से रिजल्ट अपलोड के पश्चात पूर्व की भांति, फाइल को दिए गए निर्देशानुसार "Validate" एवं "Synced" करें |
निदेशालय के निर्देशानुसार डाइट सेंटर इंचार्ज के लॉगइन पर कक्षा 5 के रोल न. आवंटित विद्यार्थियों का डाटा डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है (इस हेतु डाइट सेंटर इंचार्ज अपने पुराने लॉगइन आई डी यथा "DIET08**" से शाला दर्पण पोर्टल पर लॉग इन करे|)
निदेशालय के निर्देशानुसार डाइट सेंटर इंचार्ज के लॉगइन पर कक्षा 5 के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अपलोड करने का मोड्यूल 22 अप्रैल 2019 से प्रारम्भ कर दिया गया है| डाइट सेंटर इंचार्ज शाला दर्पण पोर्टल पर दिए गए फॉर्मेट में ब्लॉक वार रिजल्ट तैयार कर पोर्टल पर दिए गए निर्देशानुसार अपलोड करे, एवं रिजल्ट अपलोड करने का कार्य यथाशीघ्र सम्पादित करें |
डाइट कार्यालय ध्यान दें, कक्षा 5 के विद्यार्थियों का अंतिम एवं वेरीफाइड ब्लॉक वार परीक्षा परिणाम दिए गए फॉर्मेट में शाला दर्पण पोर्टल पर तुरन्त प्रभाव से अपलोड करे | रिजल्ट अपलोड के पश्चात अपलोड फाइल को, पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार "Validate" एवं "Synced" करें | आपके अधीनस्थ विद्यालयों / जिले के सभी ब्लॉक के सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट डाटा अपलोड होने के पश्चात, सतुष्ट होने पर विद्यार्थी रिजल्ट को लॉक करना आवश्यक है | इसके लिए 5th post Exam मेन्यु में कक्षा 5 विद्यार्थी परीक्षा परिणाम लॉक लिंक पर क्लिक करे | लॉक करने के पश्चात ही रिजल्ट अपलोड कार्य समाप्ति माना जायेगा | निर्देशानुसार सभी डाइट/विद्यालयों का अंतिम परिणाम एक साथ शालादर्पण पोर्टल पर घोषित किया जायेगा, उसके पश्चात ही सभी विद्यालय अपने स्कुल लॉगइन से अथवा अभिभावक पब्लिक डोमेन से रिजल्ट देख एवं प्रिंट कर सकेंगें |
डाइट सेंटर इंचार्ज ध्यान दें, यदि किसी विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम अपलोड नहीं किया है अथवा किसी विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम गलत प्रविष्ट हो गया है तो केवल ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अलग से एक्सेल फाइल में तैयार कर, पोर्टल पर फिर से अपलोड करें | इस प्रकार से रिजल्ट अपलोड के पश्चात पूर्व की भांति, फाइल को दिए गए निर्देशानुसार "Validate" एवं "Synced" करें |
प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा, 2020 एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2020 के आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 26.12.2019 (रात्रि 12 बजे) की जाती है।
Visitors No. : 2227732