Saturday, 14 December 2024
Online Users
3228
हिंदी
English
Office Login
Home
Concept of Girl's Hostel
Rules
Guideline
List of Girl's Hostel
Circular / Order
Gallery
Rajasthan Council of School Education
Samagra Shiksha Abhiyan
Rajasthan Council of School Education
Samagra Shiksha Abhiyan
Kasturba gandhi balika vidyalaya
Admission
Admission for girl's
७५ प्रतिशत बालिकायें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय से
२५ प्रतिशत बालिकायें गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों से
विकलांग बालिकाओं को प्राथमिकता
Selection of Girl's
आवासीय ब्रिज कोर्स में दर्ज ऐसी बालिकायें जो कक्षा ५वीं में दर्ज होने योग्य हों।
५वीं तक की आश्रम शालाओं से ६ठीं में आने वाली बालिकायें।
प्राथमिक स्तर पर उन ग्रामों की बालिकाएँ जहाँ 1 कि.मी.टी परिधि में प्राथमिक सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Component
Component's of KGBV
वैसे स्थान पर आवासीय विद्यालय की स्थापना करना जहाँ अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़े वर्ग/अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम 50 लड़कियाँ प्राथमिक स्तर पर पढ़ने के लिए तैयार या उपलब्ध हों। योग्य बालिकाओं के आधार पर यह संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है।
इस तरह के विद्यालय के लिए तीन संभव मॉडल की पहचान की गई है
इन विद्यालयों को जरूरी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना/उपलब्ध कराना।
विद्यालय के लिए शिक्षण -प्रवीणता सामग्री और सहायता प्रदान करना।
जरूरी अकादमिक सहायता प्रदान करने और मूल्यांकन व संचालन के लिए उचित तंत्र की व्यवस्था करना।
बालिका को आवासीय विद्यालय भेजने के लिए अभिभावक एवं छात्राओं को प्रेरित एवं तैयार करना।
Activities
Admission for girl's
प्रत्येक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय/बालिका छात्रावास की वार्डन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रतिमाह जिला शिक्षा केन्द्र को भेजी जाएगी तथा 1 प्रति सीधे राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजी जायेगी।
सहायक परियोजना समन्वयक (जेण्डर) का यह दायित्व होगा कि वह जानकारी का परीक्षण करी सही जानकारी राज्य स्तर पर भेजें। त्रुटिपूर्ण जानकारी के लिए संबंधित सहायक परियोजना समन्वयक (जेण्डर) उत्तरदायी होंगे/होंगी।
बालिका छात्रावास में शत् प्रतिशत बालिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है तथा इसकी सतत् मॉनिटरिंग की जाय। वित्तीय अभिलेखों को निर्देशों के अनुरूप संधारित करना सुनिश्चित करें। यदि बालिकाओं की उपस्थिति एवं कस्तूरबा गाँंधी बालिका विद्यालय व बालिका छात्रावास में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो ए.पी.सी. जेण्डर एवं जिला परियोजना समन्वयह इस हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
Hostals
KGBV Search
Club
Gallery
Message for KGBV
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मुख्य उद्देश्य निम्नांकित हैं : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। माता-पिता/अभिभावकों को उत्प्रेरित करना जिससे बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भेजा जा सके। मुख्य रूप से ऐसी बालिकाओं पर ध्यान देना जो विद्यालय से बाहर (अनामांकित/ छीजनग्रस्त) हैं तथा जिनकी उम्र 10 वर्ष से ऊपर है। विशेषकर एक स्थान से दूसरे स्थान घूमनेवाली जाति या समुदायों की बालिकाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना। 75 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं तथा २५ प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की बच्चियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन कराना।