VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

विस्तृत जानकारी

राज्य में अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु तीन अलग-अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु निम्नांकित विवरण के अनुसार प्रक्रिया संपादित की जाकर प्रवेश दिये जायेगें:-

योजनाओं के नाम :

शिक्षा विभागीय योजना :

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना

अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष समूह योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना)

अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी) के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु 2024-25 में रिक्तियां :

(अ) शिक्षा विभागीय योजना
वर्ग 2024-25 में रिक्तियां
छात्र छात्रा योग
अनुसूचित जाति 172 114 286
अनुसूचित जनजाति 128 86 214
कुल योग 300 200 500
(ब) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना
क्षेत्र छात्र छात्रा योग
जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सम्मिलित कुल 08 जिलों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ सम्पूर्ण जिले, उदयपुर जिले की आठ पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252 गांव, तहसील वल्लभनगर के 22 गांव व तहसील मावली के 04 गांव, सिरोही जिले की आबू रोड तहसील एवं पिण्डवाड़ा तहसील के 51 गांव, राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के 15 व तहसील कुम्भलगढ के 16 गांव, चिŸाौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी तहसील के 51 गांव तथा पाली जिले की बाली तहसील के 33 गांव सम्मिलित है। क्षेत्र निर्धारण की जो अद्यतन जानकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) की वेबसाईट www.tad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, अधिकृत मानी जावेगी 170 130 300
गैर जनजाति उपयोजना क्षेत्र (शेष जिले) 120 80 200
कुल योग 290 210 500
(स) देवनारायण गुरूकुल योजना ( विशेष समूह योजना)
वर्ग 2024-25 में रिक्तियां
अति पिछड़ा वर्ग-एम.बी.सी. छात्र छात्रा कुल योग
300 200 500