अभ्यर्थियों को उनके दवारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गये Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-MAIL के माध्यम से आवश्यक सूचनाएँ प्रेषित की जाएगी, अत: समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते है की वे इन्हें निरंतर चेक करें एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करें|
अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बंद होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा| यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय गलत मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर दिए गये है तो निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर में उपस्थित होकर मोबाइल नंबर परिवर्तित करावा सकते है |
अध्यापक लेवल 1/अध्यापक लेवल 1 विशेष शिक्षा के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 18-07-2023 से 23-07-2023 तक सक्रिय है |
अभ्यर्थी डॉक्सयूमेंट सत्यापन / पात्रता जाँच के लिए अपना पंजीकरण निर्धारित सत्यापन दिवश तक कर सकते है|
अध्यापक लेवल 2/अध्यापक लेवल 2 विशेष शिक्षा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 14-07-2023 से 02-08-2023 तक सक्रिय है |