विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के त्वरित ऑनलाइन समाधान हेतु शालादर्पण पर के रूप में इस इंटरफ़ेस "Talk to Teacher" के माध्यम से विद्यार्थी, किसी भी विषय विशेषज्ञ शिक्षक से लिखित (ऑनलाइन) संवाद करते हुए अपनी समस्याओं के समाधान, अपने जिले के उस विषय से सम्बंधित विशेषज्ञ शिक्षक से प्राप्त कर सकेंगे | साथ ही इस संवाद से प्राप्त उत्तर से, अन्य विद्यार्थी भी लाभान्वित हो सकेगे I विद्यार्थी प्राप्त उत्तर के आधार पर, उसे रेटिंग भी दे सकेगे |